Wednesday 12 July 2023

नन्ही खिलकारियाँ

एक पल में हसना और हसाना
अगले ही पल तेरा यू गुस्सा हो जाना,
अपनी शरारतों से सबके मन को रिझाना
कभी रोल पोल होके सबको चौकाना,

जीभ निकाल कर अपने चाचू को चिढाना
मामू मामी के सारे कपड़े भीगना,
दादू के पेट पर चढ़ लाखों बातें कर जाना
नानू को तुझे टूररू बुलाना,

नींद ना आने पर जगना और जगाना
रोज़ रात दादी नानी के आंचल में सो जाना,
मासी बूई से वीडियो कॉल करना
और बात करते करते फ़ोन में घुसना,

रोजाना नई नई शरारतें खोजना
उन्हें अपने पापा की शरारतों से तोलना,
मुह में हाथ डाल चस चस आवाज़ करना
मुझसे फिर डांट खाके चुप हो जाना,

खुद से ही तेरा यू ख़ुसूरफुसुर करना
बिन बात पर तेरा यू रो जाना,
इन नन्हे कदमो को ज़मीन पर टिकाना
और हाथ फैला के तेरा सबके गले लग जाना ।।

Wednesday 17 July 2019

माँ हु मैं

मुझमें से जन्मा हैं तू
ये खुदा की करामात हैं
मेरी चाहत हैं तू
मेरे दिल का सुकून हैं

जब जब हँसे तू
तो दिल ये गुनगुनाये
आंसू का कतरा जो तेरी आँखों में आये
तो ये आँखें भी नम हो जाये

मेरा बच्चा हैं तू
तेरी माँ हु मैं
हर लम्हा तुझे सीने से लगाकर रखने को जी चाहे

हां एक बेटी, बहन, पत्नी के बाद
एक माँ
माँ हु मैं
मुझमें से ही जन्मा हैं  तू

Wednesday 2 December 2015

Meenakshi


वो तेरी मेरी यारी
बेज़ुबानी यारी
जिसमे प्यार तो खूब था
पर तकरार ने प्यार की एहमियत को तोड़ दिया

वो तेरे मेरे किस्से
मश्हूर तो बहुत थे
पर ज़माने की नज़रो ने
उसे भी गुमशुदा कर दिया

वो तेरी मेरी तकरार
छोटी सी तो थी
पर एक वादे के टूटने से
यारी का वजूद भी टूट गया

वो तेरी मेरी यारी
यारी तो थी
मगर तेरे जाने से
उसका नाम भी मिट गया